दिल्ली/ अहमदाबाद ब्रेकिंग
*कांग्रेस के कल से अहमदाबाद में दो दिवसीय अधिवेशन*
पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।
हरियाणा से भी नेता होंगे अधिवेशन में शामिल।
8 अप्रैल को विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी।
अधिवेशन 9 अप्रैल को होगा ।
विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 8 अप्रैल को सरदार पटेल मेमोरियल में होगी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अधिवेशन साबरमती आश्रम और कोचरब आश्रम के बीच साबरमती के तट पर होगा।