सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि युवाओं के सहयोग से हरियाणा से जड़मूल से नशा खत्म कर हम मजबूत हरियाणा बनाने में कामयाब होंगे। यह साइक्लोथॉन इस दिशा में एक प्रयास है जो युवाओं को नशे से बचाएगा। आज का यह क्षण हरियाणा को एक नई ताकत और नई पहचान देगा। यह एक ऐसा अभियान है जो हरियाणा के जन-जन तक जाएगा और हरियाणा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
*सिंगर सुभाष फौजी, नवीन पुनिया, प्रदीप बूरा, आजाद सिंह खांडा खेड़ी, पूजा हुड्डा, सुंदर सिंह नागर के गीतों पर जमकर झूमे युवा*
कार्यक्रम में जब मशहूर सिंगर आजाद सिंह खांडा खेड़ी, सुभाष फौजी, नवीन पुनिया, प्रदीप बूरा, पूजा हुड्डा, सुंदर सिंह सागर सहित सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकार पहुंचे तो माहौल जोश से लबरेज हो गया। कलाकारों ने लोगों का अभिवादन किया और नशा मुक्ति पर अपनी प्रस्तुतियां दी। उपस्थितजनों ने तालियों की गडग़ड़़ाहट से अपने लोकप्रिय कलाकारों की हौसला अफजाई की। कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया और साइक्लोथॉन के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, श्री विनोद भ्याना, श्री रणधीर पनिहार, स्वामी चिन्मयानंद, हिसार मेयर प्रवीण पोपली सहित हजारों प्रतिभागी उपस्थित रहे।