हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी व लोक निर्माण (भवन व सडक़ें) विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने आज पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक ली और एजेंडे के तहत 12 शिकायतों को सुना, जिनमें से 8 का समाधान किया गया और 4 शिकायतों के समाधान से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर अगली मीटिंग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस दौरान निर्मला देवी की शिकायत थी कि उसने एक प्लाट 4 लाख 80 हजार रुपये में खरीदा था। उसे न तो प्लाट दिया गया और न ही पेमेंट दी गई है। इस शिकायत पर मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि इस मामले में कोर्ट में आरोपी के खिलाफ मजबूती से पैरवी करें और कोर्ट की आगामी तिथि उपरांत इस मामले से संबंधित जो मुख्य आरोपी है, नियमानुसार उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं।
इसी तरह से गुरदीप सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि पूर्व सरपंच द्वारा वाल्मीकि चौपाल के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये की राशि हड़प कर ली गई है। इस शिकायत पर जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिसने भी इस मामले में पैसे निकालने में गबन किया है, उसके खिलाफ जांच करते हुए कार्रवाई अमल में लाएं। यदि ग्राम सचिव की भी इसमें संलिपत्ता है तो नियमानुसार उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाएं।
इस मौके पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया व अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।