शिरोमणी अकाली दल ने आज राज्य में कानून-व्यवस्था की विफलता के कारण चल रहे जबरन वसूली के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री-गृहमंत्री भगवंत मान के पास पंजाब और पंजाबियों की भलाई के लिए समय नही है।
आज यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए वरिष्ठ अकाली नेता एवं पूर्व मंत्री सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से तबाह हो चुकी है और गैंगस्टरों का बोलबाला है। उन्होने कहा कि फतेहगढ़ चूड़ियां के एक डाॅक्टर को गैंगस्टरों द्वारा धमकी देकर उससे 50 लाख रूपए की फिरौती की मांग करते हुए धमकी दी गई कि यदि उसने फिरौती की रकम नही दी तो उसे और उसके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।
सरदार मजीठिया ने कहा कि इन धमकियों की शिकायतें पहले ही पुलिस को सौंपी जा चुकी हैं , लेकिन कोई भी कार्रवाई नही की गई है। उन्होने कहा कि डाॅ. को एक गनमैन मुहैया कराया गया है, जो पहले से ही बहुत आलसी है और वह सुबह 11 बजे डयूटी पर आता है और शाम को 4 बजे वापिस चला जाता है। उन्होने कहा कि ऐसा गनमैन परिवार को इन गलत तत्वों से बचा सकता है जो सरेआम डाॅक्टरों और राज्य के अन्य व्यापारियों को धमकी दे रहे हैं।
वरिष्ठ नेता ने कहा कि भगवंत मान की विफलता का खामियाजा पंजाब को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि वह रबड़ के मोहरे वाले मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। उन्होने कहा कि आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम राज्य में हुक्म चला रही है और खुद के प्रचार के लिए राज्य के फंडों का दुरूपयोग कर रही है। उन्होने कहा कि पंजाब के लोग राज्य में हो रही सभी घटनाओं को देख रहे हैं और अ बवे 2027 के चुनावों में आप पार्टी को जीवन भर का सबक सिखाएंगें।