Waqf Amendment Bill: 2 अप्रैल 2025 को लोकसभा में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया। रिजिजू ने बिल पेश करते हुए दावा किया कि वक्फ बिल से मुसलमानों के हालात में सुधार होगा, इसीलिए इस बिल को “उम्मीद” नाम दिया गया है।
बिल लोकसभा में पेश होते ही गर्मामर्ग बहस शुरू हो गई विपक्षी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इसके जरिए मुसलमानों पर अत्याचार करने और समाज बांटने का आरोप लगाया तो भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने वक्फ बिल पर भाषण देते हुए करारा जवाब दिया। इसके साथ ही रविशंकर ने मुतवल्लियों पर जमकर हमला बोला और बड़ा आरोप लगाते हुए उनके आस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
पिछड़े मुसलमानों को वक्फ का मैनेजर बनने का मिलेगा मौका
भाजपा सांसद रविशंकर ने कहा “महिलाओं के लिए संशोधन किया जा रहा है तो ये बिल असंवैधानिक कैसे हैं? बिहार यूपी में बहुत सारे पिछड़े मुसलमान है उन्हें वक्फ के मैनेजमेंट का मौका नहीं मिलता है। इस बिल में इस बात का जिक्र है कि वक्फ में पिछड़े मुसलमानों को जगह दी जाएगी तो इन्हें परेशानी क्यों है?”
रविशंकर ने मुतवल्लियों पर क्या खेल खेलने का आरोप लगाया?
रविशंकर ने कहा “वक्फ की संपत्ति को लूटा जारहा है और सरकार इसे देखकर कैसे चुप रह सकती है। उन्होंने कहा भारत में 8.2 लाख वक्फ संपत्तियां हैं। हमें ये बताया जाए कि इन जमीनों पर कितने स्कूल , अनाथालय, स्किल सेंटर खुले हैं? अगर इनकी गिनती की जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी।”