K Annamalai News: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कई चुनावी मुद्दों पर बारीकी से मंथन कर रही है। भाजपा अध्यक्ष पद को लेकर भी चौंकाने वाली खबर सामने आ सकती है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संभावित भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन की चर्चा भी काफी तेज है।
तमिलनाडु में 2026 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है ऐसे में पार्टी यहां अपने जीत की राह को आसान बनाने के लिए कई अहम फैसले ले सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन की चर्चाओं के बीच के अन्नामलाई भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडु अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। एक भाजपा नेता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा अन्नामलाई चाहे प्रदेश अध्यक्ष पद से हटें या नहीं, लेकिन तमिलनाडु के लिए पार्टी की दीर्घकालिक रणनीति में वे एक अहम व्यक्ति बने रहेंगे। वे राष्ट्रीय भूमिका निभाते हैं या राज्य में कोई अलग काम करते हैं, यह देखना अभी बाकी है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि भाजपा नहीं चाहती कि दोनों सहयोगी दलों के चेहरे एक ही गौंडर समुदाय से हों। अन्नामलाई और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के प्रमुख एडप्पादी के पलानीस्वामी दोनों ही शक्तिशाली पिछड़े समुदाय से आते हैं। दोनों तमिलनाडु के उसी पश्चिमी कोंगु क्षेत्र से आते हैं जहाँ गौंडर्स का दबदबा है।
“दिल्ली आपके लिए उज्ज्वल भविष्य देखती है।”
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में अन्नामलाई को भाजपा के फैसले से अवगत करा दिया गया है। शाह की राष्ट्रीय राजधानी में पलानीस्वामी से मुलाकात के तुरंत बाद यह बैठक हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्नामलाई को बताया गया है कि “दिल्ली उनके लिए उज्ज्वल भविष्य देखती है।”
सबसे आगे पार्टी विधायक नैनार नागेंद्रन का नाम
अन्नामलाई की जगह जो प्रमुख नाम सामने आ रहा है उनमे सबसे आगे पार्टी विधायक नैनार नागेंद्रन हैं, जो तिरुनेलवेली के एक लोकप्रिय नेता हैं। नागेंद्रन पहले अन्नाद्रमुक में थे और प्रभावशाली थेवर समुदाय से हैं। क्षेत्र में वो जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं। AIADMK पार्टी बीजेपी से इसलिए भी गठबंधन करना चाहती है क्योंकि अभिनेता विजय द्वारा अपनी खुद की पार्टी – तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) शुरू करना भी एक बड़ा कारण है।
नैनार नागेंद्रन कौन है?
नैनार नागेंद्रन एक भारतीय राजनीतिज्ञ और तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख नेता हैं। उन्होंने 2001 और 2011 में तिरुनेलवेली विधानसभा क्षेत्र से अन्नाद्रमुक के टिकट पर चुनाव जीते और 2001 से 2006 तक तमिलनाडु सरकार में बिजली, उद्योग और परिवहन मंत्री के रूप में कार्य किया। 2017 में अन्नाद्रमुक छोड़कर भाजपा में शामिल हुए, और 2021 के विधानसभा चुनावों में तिरुनेलवेली से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की। उन्हें तमिलनाडु विधानसभा में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। बता दे कि नागेंद्रन ने 2024 के लोकसभा चुनावों में तिरुनेलवेली सीट से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, जहां उन्होंने विभिन्न जातियों और समुदायों को एकजुट करने का प्रयास किया।