Yogi Adityanath: प्रदेश ही नहीं देश की राजनीति में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह देश के सबसे ताकतवर भारतीयों की सूची के टॉप 10 में शुमार हैं। खास बात यह है कि सीएम योगी ने इस लिस्ट में अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस हर साल देश के 100 ताकतवर भारतीय हस्तियों की लिस्ट जारी करती है। इस बार जो लिस्ट जारी हुई है उसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम छठवें नंबर पर रखा है। वहीं, इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम पहले नंबर पर रखा गया है। दूसरे नंबर पर गृहमंत्री अमित शाह और चौथे नंबर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत को रखा गया है।
ब्रांड बने गए योगी आदित्यनाथ
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को देश के 100 ताकतवर लोगों की लिस्ट में रखने के पीछे की वजह भी इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताई है। सीएम योगी की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘योगी आदित्यनाथ अब ब्रांड बन गए हैं।’ उनके ‘कठोर कार्यपालक’ शख्यिसत की नकल न केवल भाजपा के मुख्यमंत्रियों ने की है, बल्कि विपक्षी दलों के लोगों ने भी की है।
सख्त प्रशासक के रूप में बन गई सीएम योगी की छवि
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ की छवि एक सख्त प्रशासक के रूप में बन गई है। उनकी कार्यशैली की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह निर्णय लेने में देर नहीं करते और बिना किसी दबाव के सख्त फैसले लेते हैं। अपनी इस छवि के कारण ही उन्हें भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारकों में से एक बना दिया है। यही वजह है कि चुनावी राज्यों में उनकी मांग बनी रहती है।
छोटी बड़ी घटना पर रखते है नजर
सीएम योगी सुबह बहुत जल्दी उठ जाते हैं और अधिकारियों के आने से पहले ही कई अखबार पढ़ते हैं। उन्हों प्रदेश की हर छोटी से बड़ी घटना या खबर के बारे में जरूरी जानकारी पहले से होती है, जिससे वे तत्काल एक्शन मोड में होते है। इससे उन्हें प्रशासन पर मजबूत पकड़ बनाने में मदद मिलती है।
बुलडोजर से लेकर एंटी-रोमियो स्क्वॉड तक
सीएम योगी की बुलडोजर न्याय नीति ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है। कथित दंगाईयों की संपत्तियों पर कार्रवाई समेत कई नीति अन्य राज्यों ने भी अपनाया है। खासकर, बुलडोजर नीति को। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार ने एंटी-रोमियो स्क्वॉड का गठन किया था, जो अब पूरे देश में एक मॉडल बन गया है।