Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चारा घोटाले (Fodder Scam) का जिन्न एक बार फिर बाहर निकाल आया है। इस मामले में बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ा बयान दिया है। जी हां…नीतीश सरकार अब चारा घोटाले में डकारे गए 950 करोड़ रुपए की राशि दोषियों से वसूलेगी।
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को चारा घोटाले में कोर्ट ने दोषी करार दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारा घोटाले की 950 करोड़ रुपए की रकम वसूलने के लिए नीतीश सरकार सीबीआई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बातचीत कर रही है।
इस बीच चारा घोटाला मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि चारा घोटाला से जुड़े लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी। साथ ही, जब्त की गई राशि को सरकारी खजाने में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न्यायालय का था उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लालू यादव की जब्त होगी संपत्ति
इतना ही नहीं, डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि लालू यादव हो या कोई और जिन्होंने घोटाला किया है उनकी संपत्ति जब्त कर कार्रवाई की जाएगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि यह फैसला कोर्ट का है, सरकार का फैसला नहीं है। कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि इसके खिलाफ कार्रवाई करना है, तो सरकार इस पर कार्रवाई करेगी।
सरकारी खजाने में डाला जाएगा पैसा
अब तो 28 साल हो गए हैं, सुप्रीम कोर्ट तक से सजा हो गई। कोर्ट ने संपत्ति जब्त की है अब इसे कुर्क करके सरकारी खजाने में पैसा डालने का काम किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि ये आदेश न्यायालय ने दिया है और कोर्ट के माध्यम से ही सारी चीजें की जाएंगी। बता दें कि अगर नीतीश सरकार चारा घोटाले की रकम वापस लाने की कोशिश करती है तो देशभर में यह एक बड़ी पहल होगी।
बिहार में बन सकता है बड़ा चुनावी मुद्दा
अगर नीतीश सरकार चारा घोटाले मामले पर कोई बड़ा और पुख्ता कदम उठाती है तो यह चुनावी साल में बड़ा मुद्दा भी बन सकता है। साथ ही इस मामले में जो भी राजनेता संलिप्त रहे हैं उनके नाम को जनता के बीच एक बार फिर नए सिरे से उछाला जा सकेगा। हालांकि यह मामला अभी कोर्ट में है, इसलिए बिहार सरकार पूरी तैयारी के साथ कदम उठाने के प्रयास में है।