शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनी है और निकाय चुनाव में भारी बहुमत से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से कहा कि आज के शपथ ग्रहण के बाद नई-नई जिम्मेदारियां आपका इंतजार कर रही हैं। आपको लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरना है। जिस प्रकार प्रकार मुख्यमंत्री ने पहले 100 दिन में अपने संकल्पों पर कार्य करते हुए बहुत से वादों को पूरा किया है, उसी प्रकार छोटी सरकार द्वारा भी पहले 100 दिनों में अपने संकल्पों को पूरा करने की दिशा में कार्य किया जाये। इसकी शुरुआत आज से ही की जाए ताकि जनता की भलाई के लिए किए वादों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम और जनता की छोटी-मोटी समस्याओं के समाधान का जिम्मेवारी सभी जान प्रतिनिधियों की है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही नॉनस्टॉप सरकार को और गति देने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का द्वारा स्वच्छता के मिशन को आगे बढ़ाते हुए इसे गति देने का दायित्व आपके कंधों पर है। इस कार्य को मिशन मोड पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वच्छता में आज इंदौर का उदाहरण दिया जाता है कल हरियाणा का नाम स्वच्छता में नंबर एक पर आए। साथ ही ऐसा निकाय बनाये जो आत्मनिर्भर हो।