मुंबई के शो के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादस्पद टिप्पणी की। जिसके बाद शिवसेना आगबबूला हो चुकी है। एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने वाले कामरा की टिप्पणी की आलोचना सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार ने की है। एकनाथ शिंदे ने कहा “मैं कॉमेडी समझता हूं लेकिन इसकी सीमा होनी चाहिए।”
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कामरा के बयान पर प्रतिक्रिया व्ण्यक्त की है। कंगना रनौत ने कुणाल कामरा पर निशाना साधा है।
कंगना रनौत ने कहा कंगना रनौत ने कुणाल कामरा पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा “ये लोग कौन हैं, हमें सोचना चाहिए कि समाज कहां जा रहा है”
कंगना रनौत के आफिस पर ठाकरे सरकार में चला था बुलडोजर
याद रहे महाराष्ट्र में जब महाविकास अघाड़ी की सरकार थी और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे थे, तब एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित आलीशान ऑफिस पर बुलडोजर चलवा कर ढहा दिया गया था। तब ठाकरे की शिवसेना और कंगना रनौत के बीच जमकर जंग छिड़ी थी। इतना ही नहीं कंगना रनौत ये मामला कोर्ट में लेकर पहुंचा गई थीं और तत्तकालीन ठाकरे सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया था। कोर्ट ने कंगना रनौत के पक्ष में फैसला सुनाया था।