Bhagyashree Accident: मनोरंजन जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) को गंभीर चोट लगी है। उनके सिर पर गहरे कट के निशान हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके माथे पर एक-दो नहीं बल्कि 13 टांके लगे हैं।
Bhagyashree-Hospitalised
सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद एक्ट्रेस की सर्जरी वाली फोटोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। फैंस तस्वीर को देख काफी चिंतित हो गए हैं। एक यूजर ने वायरल फोटो के कमेंट में लिखा, ‘ओह्ह नो भाग्यश्री जी (Bhagyashree) आप जल्दी ठीक हो जाएं। ईश्वर से हम यही कामना करते हैं।’
कैसे लगी एक्ट्रेस को चोट
जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस को चोट पिकलबॉल (Pickleball) खेलते हुए लगी है। पिकलबॉल अमेरिका, कनाडा में लोकप्रिय है। इसे टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस का मिश्रण माना जाता हैऔर यह छोटे कोर्ट पर खेला जाता है।