IIT Baba Latest News: महाकुंभ से फेमस हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार (3 मार्च) को पुलिस ने आईआईटी बाबा के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया. हालांकि, बाद में पुलिस ने बाबा को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया. वहीं आईआईटी बाबा का गिरफ्तारी के पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी मां और बहन से बहस करते दिख रहे हैं और काफी ऊंची आवाज में बात हो रही है.
दरअसल, अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर आईआईटी बाबा अभय सिंह ने एक वीडियो पोस्ट की, जिसे उन्होंने एक साल पहले का बताया. उन्होंने कहा कि लोग मुझे मां-बाप को लेकर बहुत कुछ कहते हैं. इसलिए मैं आप लोगों को उनका एक साल पहले का वीडियो दिखाता हूं, जिसमें उन्होंने मुझे क्या कुछ नहीं कहा है.
एक साल पहले बाबा की मां-बहन से हुई थी लड़ाई
आईआईटी बाबा द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में बाबा की उनकी मां और बहन से किसी बात को लेकर तीखी नोक झोंक हो रही है. जिसमें उनकी मां और बहन उन्हें कह रही हैं कि ‘तू पागल हो चुका है, तेरा विनाश निश्चचित है.’
इसके अलावा साथ ही वो उन्हें कनाडा में अपने पास दो साल रखने की भी बात कह रही हैं. जिसपर अभय कहते हैं वो सिर्फ छह महीने उनके पास रहे. वहीं एक-डेढ़ घंटे घंटे बहस के बाद उन्होंने अभय सिंह के खिलाफ पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस घर पहुंची. पुलिस के सामने भी काफी देर तक तु-तु मैं-मैं चली, जिसके बाद पुलिस समझाइश देकर वापस लौटी.
जयपुर में क्यों हुई गिरफ्तारी?
जानकारी के मुताबिक, जयपुर के शिप्रापथ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबा रिद्धि-सिद्धि स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं और वहां हंगामा कर रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां तलाशी के दौरान अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ. हालांकि, बरामद मादक पदार्थ की मात्रा बेहद कम थी, जिसके चलते इसे बेलेवल ऑफेंस माना गया. पुलिस ने बाबा को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया और थाने लौट आई.
वहीं पुलिस कार्रवाई के बाद अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सुसाइड करने की धमकी दी. इस घटनाक्रम के बाद उनके समर्थकों में हलचल मच गई है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जब पुलिस ने अभय सिंह से पूछा तो उन्होंने कहा कि वह गांजे के नशे में थे, साथ ही ये भी कहा कि मैंने नशे में क्या कहा, क्या बोला मुझे खुद नहीं पता.