Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तारीफ की जिसके बाद सियासी हलचल मच गई है. राजे ने इसे षड्यंत्र करार दिया है
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं. पहला बीजेपी में वसुंधरा को संदिग्ध बना दिया है. दूसरा बीजेपी का मजबूत विकेट चुनावी साल में कमजोर कर दिया है. असल में हुआ ये है कि अशोक गहलोत ने रविवार को धौलपुर के एक कार्यक्रम में अपने खिलाफ हुई बगवात का जिक्र किया और इसी दौरान अमित शाह पर हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि वसुंधरा की वजह से उनके खिलाफ बगावत कामयाब नहीं हो पाई.
वसुंधरा राजे ने बताया बड़ा षड्यंत्र
जादूगर के नाम से मशहूर अशोक गहलोत के इस बयान ने मानो राजस्थान में बीजेपी की राजनीति को अपने जादू के लपेटे में ले लिया है. वसुंधरा राजे जो कि खुद को सीएम का दावेदार मानकर चल रही हैं, गहलोत के इस बयान से बेचैन हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज से कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होने वाली हार से भयभीत होकर झूठ बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री का मेरी तारीफ करना मेरे खिलाफ उनका एक बड़ा षड्यंत्र है. मेरा जितना अपमान गहलोत ने किया कोई कर ही नहीं सकता. वो मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रहे हैं.