Kapil Sharma: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के माता-पिता के बयान को लेकर चल रहे विवाद के बीच, मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख फैंस चौंक गए। यह मजाक कपिल शर्मा ने “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” के दौरान किया था, जिसमें उन्होंने मां-बाप का मजाक उड़ाया।
‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के पुराने एपिसोड में कपिल शर्मा ने बच्चों के बारे में मजाक करते हुए कहा था कि वे 4 बजे सुबह भी क्रिकेट मैच देखने के लिए तैयार रहते हैं। इसके बाद उन्होंने माता-पिता को लेकर डबल मीनिंग जोक मारा जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल कपिल शर्मा ने कहा, “हम लोग दो चीजों के बहुत शौकीन होते हैं एक फिल्मों और दूसरा क्रिकेट के होते हैं। हमारे यहां कुछ अपने बोर्ड एग्जाम के लिए कभी सुबह चार बजे नहीं उठते। लेकिन क्रिकेट के लिए 2 बजे उठ जाते हैं। जबकि क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग सुबह चार बजे शुरू होनी होती है। फिर ये अपने मां-बाप की कबड्डी देखकर ही सो जाते हैं।”
हालांकि कपिल ने अपने इस बयान के बाद ये साफ कर दिया था कि उनके कहने का वो मतलब नहीं था। लेकिन जैसे ही उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, कई यूज़र्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा, “कपिल होशियार और चतुर हैं। कबड्डी का मतलब शायद मां-बाप के बीच की लड़ाई हो सकता है। कपिल ने मजाक किया और इसे दर्शकों की समझ पर छोड़ दिया। वहीं, रनवीर ने एक बुरा मजाक लिया और उसे ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, ताकि वह ‘कूल’ लग सकें।”