हरियाणा के होम मिनिस्टर अनिल विज ने कहा कि हुड्डा को पता होना चाहिए हरियाणा की जो वित्तीय स्थिति है वह केंद्र सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुरूप है।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री रह चुके हैं, मगर उनका स्तर आम आदमी से भी नीचे का है।
बता दें कि पत्रकारों से बातचीत करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हुड्डा को पता होना चाहिए हरियाणा की जो वित्तीय स्थिति है वह केंद्र सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुरूप है। केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है। वह उन्हीं के अनुसार है। गौरतलब है कि हुड्डा ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की थी जिस पर मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है।
यूपी सरकार देगी जानकारी तो की जाएगी कार्रवाई
इस दौरान पत्रकारों न माफिया अतीक अहमद के गुरुग्राम में कारोबार को लेकर सवाल पूंछा तो उन्होंने कहा कि कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार जो हमें बताएगी हम उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे।