Plane Crash in Philadelphia : अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार (31 जनवरी) की शाम को एक मरीज बच्चे और पांच अन्य लोगों को ले रहा एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट रेडिडेंसियल एरिया में क्रैश हो गया. इस भीषण हादसे के बाद प्लेन आग के गोले की तरह आसमान से गिरा और इलाके के कई घर और गाड़ियां उसकी चपेट में आ गए. इस भीषण प्लेन हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इससे लोगों में हड़कंप मच गया है. दुर्घटना में क्रैश हुए लीयरजेट 55 प्लेन ने शुक्रवार की शाम 6:06 बजे उत्तर-पूर्वी फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, जो 30 सेकेंड के साथ बाद ही रॉनहर्स्ट की घनी आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
एक न्यूज क्रॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मेयर चेरेल पार्कर ने कहा कि घटना में मरने वालों की जानकारी तुरंत उपलब्ध नहीं थी. हालाकिं, उन्होंने इस बात की पुष्टि की विमान हादसे के कारण प्रभावित इलाके में कुछ घरों और वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा, “यह भीषण हादसा एक जांच का विषय बना हुआ है.”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग दे रहे अपनी प्रतिक्रिया
इस भीषण प्लेन हादसे का एक भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स प्लेन हादसे के बाद क्रैश वाली जगह से भागता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके पूरे शरीर में आग लगी हुई है.
GRAPHIC: Man emerges from Philadelphia plane crash wreckage engulfed in flames. pic.twitter.com/nxx5Z0L94Y
— Dominic Michael Tripi (@DMichaelTripi) February 1, 2025
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “आखिर ये हो क्या रहा है? इतने सारे प्लेन हादसे क्यों हो रहे हैं? क्या यह महज एक संयोग है?” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह बहुत ही भयानक है. मेरी संवेदनाएं हादसे से प्रभावित लोगों के साथ हैं.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “यह दिल को दहला देने वाले नजारा था.”
इलाके के एक डोरबेल कैमरा में रिकॉर्ड हुआ हादसे का मंजर
मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट का हुआ ये भयानक हादसा इलाके के एक डोरबेल कैमरा में कैद हो गया. वीडियो में प्लेन एक काले धुएं के गुबार के साथ आग के गोले की तरह गिरता नजर आ रहा है.
JUST IN: New video shows another angle of the jet SLAMMING into a Philadelphia neighborhood like a missile
This is NIGHTMARE FUEL. pic.twitter.com/jrZTPLM9Sw
— Nick Sortor (@nicksortor) February 1, 2025
UPDATE: Absolutely insane dashcam footage of the Philadelphia plane crash. It’s like a little nuke went off. Wow pic.twitter.com/jdrBimYelL
— Autism Capital
(@AutismCapital) February 1, 2025
हादसों के बाद जारी है जांच की कार्रवाई
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) फिलाडेल्फिया में हुए इस विमान हादसे के बाद जांच में जुट गई है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वह दुर्घटना से जुड़ी जानकारियों को इकट्ठा कर रहा है.