Mahakumbh Stampede Latest News In Hindi Uttar Pradesh: महाकुंभ भगदड़ की घटना मंगलवार देर रात हुई। लेकिन इसका दर्द अभी भी कई घरों के लोग झेल रहे हैं। मौनी अमावस्या पर मंगलवार स्नान करने के लिए गोरखपुर बस्ती मंडल के कई दर्जन लोग गए। भगदड़ के बाद कुछ लोग तो लौट आए पर 35 ऐसे लोग हैं जिनके परिजनों को अभी भी उनकी तलाश है। मन में कई बातें भी आ रही है। घटना के बाद से ही वो लापता हैं। परिजनों को यह चिंता सता रही है कि पता नहीं वह जिंदा भी हैं या नहीं।
गोरखपुर के सहजनवा के भीटी रावत की रहने वाली विंध्या यादव पत्नी राजकुमार यादव गांव के 10 लोगों के साथ प्रयागराज 27 जनवरी को कई थी। मंगलवार रात वह महाकुंभ के गेट 20 पर लापता हो गई। बड़हलगंज के महेंद्र की पतंज 53 वर्षीय सावित्री और टाडा गांव के तारकेश्वर तिवारी भी लापता हैं। सहजनवा की विमलादेवी, एम्स की बिंदा देवी भी लापता है। इनके पति रामदरश कहते हैं कि मुझे अभी अपनी पत्नी के आने का इंतजार है।
लापता लोगों की सूची
गोरखपुर
विमला देवी पत्नी राम नारायण, नेवास खास, सहजनवा,तारकेश्वर तिवारी, बड़हलगंज,सावित्री,बड़हलगंज, विंध्या यादव, सहजनवा, बिंदा देवी,एम्स,केसरी देवी, एम्स,सरस्वती देवी एम्स, सोनमती देवी, खोराबार,प्रभावती देवी, गोला बाजार, चांदमति बेलीपार, अशरफी देवी, बेलीपार, निर्मला कैंपियरगंज, गोरख चौधरी, खोराबार।
संतकबीरनगर
कृष्ण कुमारी खलीलाबाद, कलावती, धनघटा।
कुशीनगर
सुदामी देवी हाटा,
बस्ती
शीला देवी , कप्तानगंज, राजमती, रूधौली, पुद्दन सोनकर, दुबौलिया,रामजी, लालगंज, राधिका, लालगंज,विमला लालगंज, नकदेई रूधौली,शांति, लालगंज।