दिल्ली बिग ब्रेकिंग
*कांग्रेस की कल जारी हुई संगठनात्मक लिस्ट पर कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने उठाए सवाल*
कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने दीपक बावरिया को लिखा पत्र
हरियाणा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से मेरे साथ मिलकर यह पीड़ा भरी आवाज में अनुरोध है कि जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन का गठन किया जाए तथा कांग्रेस विधायकों की इच्छा के अनुसार सी.एल.पी. तय की जाए।
अखबारों के माध्यम से मेरे संज्ञान में आई दिनांक (28-01-2025) की चार सूचियां तैयार करने के बजाय, कांग्रेस के हित में कृपया संगठन के गठन के लिए अपनी ऊर्जा लगाएं, जो बहुत लंबे समय से लंबित है। उपरोक्त सूचियों में उल्लिखित कुछ नाम पार्टी के सदस्य भी नहीं हैं, कुछ अन्य जमीनी स्तर पर सक्रिय नहीं हैं तथा कुछ ने तो पार्टी के खिलाफ पिछला विधानसभा चुनाव (2024) भी लड़ा है।
मैं तथा प्रदेश के पार्टी सदस्य आपसे हाथ जोड़कर अनुरोध करते हैं कि कृपया उपरोक्त अनुरोध पर विचार करें।