केजरीवाल ने कहा हैं कि हरियाणा यमुना नदी के पानी मे जहर घोल रहा हैं, इस पर विज ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “केजरीवाल अपने झूठे वायदो से इस देश मे जहर घोल रहे हैं। पिछले 10 साल तुम्हारा (केजरीवाल) दिल्ली मे राज रहा, तब भी ये यमुना को साफ नहीं कर सके और दुसरो पर दोषारोपण करते है। श्री विज ने कहा कि दिल्ली की गंदगी हम साफ नहीं करेंगे वो तो केजरीवाल ही साफ करेंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी नाकामयाबियों को दुसरो पर डालने का प्रयास कर रहे हैं”।
……….