Smriti Mandhana: आईसीसी अवॉर्ड्स की कैटेगरी में एक और घोषणा कर दी गई है। इस बार एकदिवसीय क्रिकेट में बेस्ट महिला प्लेयर का चयन किया गया है। भारतीय टीम के एक धांसू बल्लेबाज ने सभी को पीछे छोड़ते हुए इस अवॉर्ड के ऊपर कब्जा जमा लिया है। उनको धाकड़ बैटिंग का फल मिला है।
भारतीय ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर फीमेल कैटेगरी में चुना गया है। आईसीसी ने इसकी घोषणा आज ही की है। पिछले कुछ समय से स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर बोला है और वह गेंदबाजों के ऊपर कहर बनकर टूटी हैं।
पिछले वर्ष मंधाना के प्रदर्शन की बात करें, तो शतकों की झड़ी देखने को मिली थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंधाना ने बैक टू बैक शतकीय पारियां खेली थी। इसके अलावा न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की भी धुनाई करते हुए एक सैकड़ा जमाया था। मंधाना पहले भी बेस्ट वनडे क्रिकेटर का अवॉर्ड जीत चुकी हैं, साल 2018 में ऐसा हुआ था।
Smriti Mandhana ने जड़े धांसू शतक
ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को भी उन्होंने नहीं छोड़ा था और पर्थ में शतक उड़ाया था। इस तरह उनका बल्ला ज्क्म्र बोला है। इसका इनाम उनको अब मिल गया। आईसीसी अवॉर्ड्स में हाल ही में अर्शदीप सिंह ने भी एंट्री की है। उनको पिछले साल का बेस्ट टी20 खिलाड़ी चुना गया था।
Smriti Mandhana के कैसे थे पिछले साल आंकड़े
महिला एकदिवसीय क्रिकेट में पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज मंधाना ही थीं। 13 मैचों की इतनी ही पारियों में बल्लेबाजी करते हुए मंधाना ने कुल 747 रनों का आंकड़ा हासिल किया। उनका औसत 57 से ऊपर का था। 95 का स्ट्राइक रेट और 4 शतकों के अलावा 3 अर्धशतक भी जड़े।
मंधाना का कैसा रहा है एकदिवसी करियर
ओवरऑल एकदिवसीय क्रिकेट करियर की बात करें, तो मंधाना ने अब तक कुल 97 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4209 रन बनाए हैं। 10 शतक और 30 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका औसत 46 से ज्यादा का है।