Shubman Gill: रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के लिए खेलते हुए भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल का बल्ला चला लेकिन वह अपनी टीम को हारने से नहीं बचा पाए। हालांकि गिल ने अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने का काम किया।
कर्नाटक के विरुद्ध मुकाबले में पंजाब की टीम पहली पारी में महज 55 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद जवाबी पारी में खेलते हुए कर्नाटक ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया कि पंजाब की बड़ी हार तय हो गई थी। कर्नाटक ने 475 रनों का बड़ा स्कोर बनाया।
अब दूसरी पारी में पंजाब के सामने पारी से हार बचाने की चुनौती थी। पंजाब के बल्लेबाज इस दबाव को नहीं खेल पाए और एक-एक करते हुए आउट हो गए। 6 विकेट महज 84 रन के कुल स्कोर पर ही गिर गए थे। इसके बाद भारतीत टीम में खेलने वाले शुभमन गिल टिके रहे। Shubman Gill ने दिखाया कौशल गिल ने अपनी जिम्मेदारी से बैटिंग की और गेंदों को डिफेंस भी किया। वह टिके रहे और एक शानदार शतक जड़कर पंजाब का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। गिल 102 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर चले बने और पंजाब की टीम 213 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। कर्नाटक ने एक पारी और 207 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।