शिक्षा विभाग ने 6 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, कैथल, मेवात और पलवल के DEO को जारी किया कारण बताओ नोटिस
स्टाइफ़ंड स्कीम के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले एससी, बीसी-ए और बीपीएल छात्रों की पूरी उपस्थित वन स्कूल एप पोर्टल पर नहीं की गई अपडेट
8 अक्टूबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक 70% से भी कम उपस्थिति की गई थी दर्ज
इन सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दो दिन में कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के निर्देश अन्यथा की जाएगी अनुशासनिक कार्रवाई