*हरविन्दर कल्याण बने अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) की स्थायी समिति के सदस्य*
हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष हरविन्दर कल्याण को एआईपीओसी की स्थायी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया
देशभर के पीठासीन अधिकारियों की यह सर्वोच्च संस्था है
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला इसके पदेन अध्यक्ष और राज्य सभा के उप-सभापति हरिवंश उपाध्यक्ष हैं
लोक सभा का एक उपाध्यक्ष भी इस समिति के पदेन उपाध्यक्ष होते हैं
इनके अलावा देश भर के विधान मंडलों से 7 अध्यक्षों को समिति में बतौर सदस्य शामिल किया जाता है
हाल ही में सिक्किम विधान सभा के अध्यक्ष अरुण कुमार उप्रेती द्वारा अपना पद त्यागने के कारण खाली हुए स्थान पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्दर कल्याण को सदस्य मनोनीत किया है
गौरतलब है कि स्थायी समिति के नियमों के अनुसार 7 पीठासीन अधिकारी इसके सदस्य होते हैं , इनमें बड़े राज्यों के विधानमंडलों से 5 और 100 से कम सदस्यों वाले छोटे राज्यों के विधानमंडलों से 2 पीठासीन अधिकारी होते हैं
पीठासीन अधिकारी वार्षिक सम्मेलन की तारीखें और स्थान तय करना स्थायी समिति के कार्य हैं , यही समिति पीठासीन अधिकारी वार्षिक सम्मेलन के लिए एजेंडे, कार्यक्रम और विषय को अंतिम रूप देती है
एआईपीओसी ऑर्गनाइजेशंस से संबंधित विषय, पारित प्रस्तावों का फॉलोअप, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संवैधानिक तथा6 संसदीय मामले भी यह समिति कार्य करती है