बीजेपी की तीसरी बार बनी सरकार के जल्द पूरे हो रहे 100 दिन के कार्यकाल पर बोले रणबीर गंगवा
प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है
नायब सरकार के 100 दिनों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है
सरकार 10 साल से काम जर कर रही थी इसके बाद तीसरी बार बनी सरकार ने 100 दिन का एक्शन प्लान बनाकर काम किया है
सरकार बनते ही 25 हजार युवाओं को नियुक्ति दी गई थी
इसके साथ ही डीएससी समाज की पुरानी मांग को पूरा किया गया
जिस गांव की आबादी 10000 के ऊपर की है उसको हम महाग्राम के अंतर्गत ले रहे है– रणबीर सिंह गंगवा
महाग्राम योजना के अंतर्गत शहरी तर्ज पर गांव में सुविधाएं देने का काम करते है
इस योजना के अंतर्गत 5 महाग्राम के कार्य पूरे हो चुके है और 16 से 17 गांव को महाग्राम बनाने के काम चल रहे है
महाग्राम योजना में हमने कुल 144 गांव चिन्हित किए है जिनमें काम किए हैं– रणबीर सिंह गंगवा
आवासीय योजना बहुत बड़ी योजना है, यह योजना सीधे तौर पर उन लोगों के लिए लाभकारी साबित होगी जिनके पास आज भी छत नहीं है– रणबीर सिंह गंगवा
जिन गांव में जमीन उपलब्ध है वहां की पंचायतों से सहमति लेकर गरीबों को 100 गंज के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे– रणबीर सिंह गंगवा
महाग्राम में 50 गज के प्लॉट दिए जाएंगे औऱ शहरों के अंदर 30 गज के प्लॉट दिए जाएंगे– रणबीर सिंह गंगवा
7 फरवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे– रणबीर सिंह गंगवा
महाकुंभ में जो संगम है वो हमारे लिए आस्था का केंद्र है– रणबीर सिंह गंगवा
विपक्ष के सरकार पर लगाए जा रहे है आरोप पर बोले रणबीर गंगवा
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है
प्रजातंत्र में लोग महत्वपूर्ण है और चुनाव में जनता ने सरकार की एसीआर लिखकर तीसरी बार सरकार बनाई है
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर दर्ज FIR मामले में बोले रणवीर सिंह गंगवा
इस मामले में मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है
मोहनलाल बड़ौली कह चुके है राजनीतिक स्टंट है और बदनाम करने की कोशिश है
इस मामले में जब FIR दर्ज हो गई है तो जांच हो जाएगी– रणबीर सिंह गंगवा