चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने तो गांव डाटा में व्यापारी राममेहर के परिजनों से मिलने पहुंची थीं। जहां उन्होंने मृतक राममेहर को अपनी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया था । इस मामले का खुलासा होने के बाद कांग्रेस ने चुप्पी साध ली है।
एक व्यापारी ने अपने बीमा की रकम हड़पने के लिए अपनी मौत की ही कहानी रच दी। कहानी इसलिए बनाई, जिससे वह कर्जदारों से छुटकारा पा सके और अपने बीमे के 1 करोड़ 60 लाख रुपये हड़प सके।
पुलिस के मुताबिक एक कारोबारी का शव जली हुई कार में मिला था, इस व्यापारी का नाम राममेहर था। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि राममेहर ने फोन करके कहा था कि मेरी जान खतरे में है और बाइक सवार लोग मुझे मार डालेंगे। इसके बाद कार से जला हुआ कंकाल मिला। लेकिन इस वारदात के बाद राममेहर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जिंदा मिला। इस मामले में कॉल डिटेल की जांच पड़ताल से राज खुल सका।
पुलिस ने कारोबारी की महिला मित्र से पूछताछ की और भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने बताया कि राममेहर ने रोहतक से रुपये देकर एक कोरोना मरीज का शव खरीदा था, जिसे ड्राइवर की बगल वाली सीट पर रखा और केमिकल छिड़क कर आग लगा दी थी।
वहीं