भारत (India) के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) 24 दिसंबर से अमेरिका (United States Of America) के आधिकारिक दौरे पर हैं। जयशंकर 29 दिसंबर तक अमेरिका में रहेंगे और इस दौरान भारत के महावाणिज्य दूत के एक सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे। अपने अमेरिकी दौरे के दौरान भारतीय विदेश मंत्री अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) और जो बाइडन (Joe Biden) के प्रशासन के कुछ अन्य वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। जयशंकर ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (Jake Sullivan) से मुलाकात की।
किन विषयों पर हुई दोनों में बातचीत?
जयशंकर ने सुलिवन से मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर भी बताया। दोनों ने गुरुवार की सुबह व्हाइट हाउस में मुलाकात की। भारतीय विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से आज सुबह वाशिंगटन डी.सी. में मिलकर अच्छा लगा। हमने भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी की प्रोग्रेस पर व्यापक बातचीत की। इसके साथ ही वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के विषय पर भी हमने चर्चा की।”