Deepti Sharma creates history: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके। उनकी उम्दा गेंदबाजी के कारण कैरिबियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में केवल 162 रन पर सिमट गई। यह दीप्ति का वनडे में तीसरा 5 विकेट हॉल था। इस उपलब्धि के साथ ही वह तीन बार वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाली पहली भारतीय महिला गेंदबाज बन गई हैं।
दीप्ति शर्मा ने झटके 6 विकेट (Deepti Sharma creates history)
दीप्ति की गेंदबाजी ने मैच का रुख पूरी तरह से भारत के पक्ष में मोड़ दिया। दीप्ति शर्मा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 ओवर में 3.10 की इकॉनमी रेट से 31 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी किए। दीप्ति ने वेस्टइंडीज की प्रमुख बल्लेबाजों शेमाइन कैंपबेल, चिनेले हेनरी, जैदा जेम्स, आलियाह एलीने, अफी फ्लेचर और अश्मिनी मुनिसर को आउट किया।
रेणुका सिंह ठाकुर ने भी दिखाया दम
इसके अलावा तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने 9.5 ओवर में 29 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल किए। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में अहम योगदान दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में महज 162 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन चिनेल हेनरी ने बनाए थे, जिन्होंने 61 रन की पारी खेली। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके, और वेस्टइंडीज की टीम जल्दी ही पवेलियन लौट गई।