*माननीय उपराष्ट्रपति, श्री जगदीप धनखड़ जी की हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, श्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन पर श्रद्धांजलि*
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री ओम प्रकाश चौटाला जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत व्यथित कर गया है। दशकों से उनके परिवार के साथ आत्मीय संबंध रहे हैं।
एक दूरदर्शी राजनेता के रूप में उन्होंने सदैव ग्रामीण विकास एवं कृषि समृद्धि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। हरियाणा के समग्र विकास तथा भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उनका अविस्मरणीय योगदान सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
इस शोकाकुल समय में मैं उनके परिजनों एवं अनुयायियों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।