हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा व श्रम मंत्री अनिल विज ने सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की निस्वार्थ सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये संस्थाएं न केवल अपने कर्तव्यों का पालन कर रही हैं, बल्कि पुण्य अर्जित कर समाज में सकारात्मक योगदान दे रही हैं। उन्होंने इन संस्थाओं को “अमृत के भागीदार” बताते हुए उनके कार्यों को प्रेरणादायक बताया।
परिवहन मंत्री ने आज अंबाला में आयोजित सामाजिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे ।
श्री विज ने कहा कि हमारे संविधान और कानून में गलत काम करने वालों के लिए दंड का प्रावधान है, लेकिन अच्छे कार्य करने वालों के लिए किसी तरह के ईनाम का जिक्र नहीं है। ऐसे में इन संस्थाओं को प्रोत्साहित करना बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने समाज सेवा को समय की मांग बताया और कहा कि हर व्यक्ति जीवन में आनंद और खुशी की तलाश करता है, और यही आनंद दूसरों की मदद करके पाया जा सकता है।
श्री विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि मानव जाति का वर्गीकरण किया जाए तो चार प्रकार के लोग होते हैं। पहले वह प्रकार के लोग जो सारे जीवन में दूसरों के लिए सोचते है, दूसरे प्रकार के वे लोग जो अपना भी सोचते है और अपने समय में से समय निकालकर दूसरों के लिए कार्य करते है जिन्हें मैं अव्वल मानता हूं, जिनमें ये संस्थाएं शामिल हैं। तीसरे वे प्रकार के लोग है जो सारी जिन्दगी अपने लिए सोचते है और चौथे वे प्रकार के लोग होते है जो न तो खुद के लिए सोचते है और न ही दूसरों के लिए सोचते हैं। इन संस्थाओं के प्रतिनिधि जरूरतमंदों की मदद कर समाज में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम खुश रहना चाहते हैं तो ऐसे माहौल को बेहतर बनाना होगा और समाज सेवा में योगदान देना जरूरी है।
इस समारोह में विभिन्न संस्थाओं जैसे रोटी बैंक, रोटरी क्लब अंबाला, योगा फेडरेशन, जैन मिलन परिवार, शक्ति सेवा सोसायटी, खाटू श्याम सेवा मस्त मंडल आदि को सम्मानित किया गया। श्री विज ने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और सदस्यों को स्मृति चिह्न देकर प्रोत्साहित किया।