हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ललित बतरा ने कहा कि जेल मे बंद बंदियों को नियमानुसार सभी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त करवाई जाऐ व कारागार में साफ-सफाई, खान-पान की गुणवत्ता व मेडिकल सुविधाएं की व्यवस्थाओं पर विशेष रूप से फोकस रखें। हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ललित बतरा वीरवार को सेंट्रल जेल अंबाला के निरिक्षण के दौरान कहा। उन्होंने जेल अधीक्षक से विस्तार पूर्वक कारागार में बंदियों को दी जाने वाली सुविधाएं व यदि कोई समस्या है तो उसकी विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सदस्य कुलदीप जैन व दीप भाटिया भी मौजूद रहें। इससे पहले हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ललित बतरा एवं हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सदस्य कुलदीप जैन व दीप भाटिया का उपायुक्त पार्थ गुप्ता एवं एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने रैस्ट हाउस अंबाला शहर मे पंहुचने पर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका हार्दिक अभिंनंदन किया।
हरियाणा मानव अधिकार के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ललित बतरा ने केंद्रीय कारागार अंबाला के निरिक्षण के दौरान सर्वप्रथम खाद्य भण्डारण व्यवस्थाएं एवं रसोईघर मे साफ-सफाई का जायजा लिया और बंदियों से उनकी इच्छा अुनसार कार्य करने पर दिया जाने वाला मेहनताना बारें जानेकारी ली। इसके बाद उन्होंने महिला कारागार का निरीक्षण करते हुए महिला बंदियों तथा विचाराधीन बंदियों से विशेष बातचीत करते हुए समस्याएं पूछी और उन्हें दी जाने वाली सुविधाएं बारे भी जानकारी हासिल की।
सूचना व जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पुनीत अरोड़ा ने बताया कि हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों ने महिला बंदियों से बातचीत के दौरान कहा कि वह बिना किसी डर या भय के यहा कि सुविधाएं बारे बता सकतें है। उन्होंने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा विजीट बारे भी महिला बंदियो से जानकारी ली। उन्होंने जेल अधीक्षक को कारागार मे सप्ताह मे एक बार मनोचिकित्सक व मनोवैज्ञानिक की विजिट रखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला बंदी वार्ड में कै्रच का भी जायजा लेते हुए 2 वर्ष की नन्हीं बच्ची से बातें की और उनकी डाईट व खेलने के लिए सुविधाएं बारे जाना। उन्होंने सिलाई केंद्र व कार्यशाला का भी जायजा लिया और महिला बंदियों को करवाएं जा रहें कोर्स बारे भी जानकारी ली।
हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों ने पुरूष बैरकों की जांच के दौरान उन्होंने बंदियों का हाल-चाल पूछते हुए समस्याओं की जानकारी ली, जिस पर सभी बंदियों ने हर प्रकार की व्यवस्थाओं की संतोषजनक रिपोर्ट दी। उन्होंने कारागार में स्थापित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए मरीज बंदियों का हाल पूछते हुए चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी हासिल की। जेल में रसोई घर, कैंटिन व अन्य जेल बैरकों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारागार प्रशासन की व्यवस्थाओं व साफ-सफाई कार्य की भी सराहना की।
न्यायमूर्ति ललित बतरा एवं हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सदस्य कुलदीप जैन व दीप भाटिया ने इस दौरान बंदियो को दी जाने वाली सुविधाएं रेडियो स्टेशन, पुस्तकालय व कम्प्यूटर लैब, वीसी रूम का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कारागार रेडियो स्टेशन से रोजाना कुछ अच्छे व सकारात्मक समाचार सुनाने के निर्देष दिए जिससें बंदीयों मे सकारात्मक विचारों का वास हो। इस दौरान उन्होंने बंदियों से सर्दी के मौसम को देखतें हुए गर्म कपड़े दिए जा रहे है या नहीं इस बारे भी जानकारी ली। उन्होंने बैरकों की जांच करते हुए शौचालय व्यवस्था का भी जायजा लिया।
इस दौरान न्यायमूर्ति ललित बतरा ने बंदियों को मानव अधिकारों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी और उन्हें तनाव रहित रहने का संदेश दिया। इस मौके पर जेल अधीक्षक सतिन्द्र गोदारा, एसडीएम दर्शन कुमार, उप अधीक्षक जेल नीलम, डीएसपी विजय कुमार, हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सूचना व जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पुनीत अरोड़ा, संयुक्त रजिस्ट्रार अरूण ठाकुर, लीगल एड डिफेंन्ड कांउसलर रीटा सूरी व प्रत्यक्ष पे्रम शर्मा के साथ-साथ जेल के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।
बॉक्स
रसोई घर मे तैयार खाने को स्वयं चखकर लिया खाने की गुणवत्ता का जायजा
हरियाणा मानव आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ललित बतरा, सदस्य कुलदीप जैन व दीप भाटिया ने केंद्रीय करागार अंबाला के निरिक्षण के दौरान कारागार के रसोईघर मे जाकर वहा तैयार किए गयें खाने को चखकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रसोईघर मे विषेश तौर पर साफ सफाई रखने पर जोर दिया। । उन्होंने रसोईघर मे काम कर रहें बंदियों से बातचीत की और उनसे कार्य की मेहनताना बारे भी जानकारी ली।
बॉक्स
बंदियो द्वारा तैयार किए गए खाद्य पदार्थ एवं लकड़ी के सामान की करी खूब सराहना
हरियाणा मानव अधिकार आयोग के सूचना व जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पुनीत अरोड़ा ने बताया कि न्यायमूर्ति ललित बतरा ने कारागार में बैकरी यूनिट मे बंदियों द्वारा तैयार किए गए बिस्किट व अन्य खादय पदार्थो व बैकरी यूनिट मे साफ सफाई को देखर खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि बैकरी मे विशेषकर जो साफ सफाई रखी गई है वह उच्च स्तर की है। उन्होंने बैकरी की पूरी प्रक्रिया बारे भी विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बंदियों द्वारा तैयार किए गए लकड़ी की सामानों जैसे कुर्सी, मेज इत्यादि व अन्य सामानों का अवलोकन किया और उन पर की कई कारीगरी की सराहना की। इस दौरान म्यूजिक कक्ष मे पुरूष बंदियों ने गाकर सुनाया देश भक्ति गीत, जिसकी उन्होंने खुब तारीफ की और उन्हें जीवन मे अच्छे कर्म करने की प्रेरणा दी।