IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला मैच मेलबर्न में खेला जाना है। ब्रिस्बेन के गाबा में तीसरा टेस्ट समाप्त होने के बाद टीम इंडिया मेलबर्न के लिए रवाना हो गई। विराट कोहली भी मेलबर्न पहुंचे और एयरपोर्ट पर एक बहस भी देखने को मिली।
ऑस्ट्रेलिया की एक महिला पत्रकार ने मेलबर्न हवाई अड्डे के ऊपर विराट कोहली की कुछ तस्वीरें ली थीं। इसके बाद कोहली उस महिला के पास जाकर कुछ बात करते हैं और यह महिला भी उनको कुछ कहती हैं। मामला तस्वीरों से जुड़ा हुआ ही था।
कोहली को शक हुआ कि उनके बच्चों की तस्वीरें ली गई हैं, इसके बारे में पूछने के लिए वह उस महिला के पास जाकर बात करने लगते हैं। इसके बाद वहां मौजूद सभी पत्रकारों को कहते हैं कि मेरे बच्चों को प्राइवेसी चाहिए होती है और आप मुझसे पूछे बगैर उनके फोटो नहीं ले सकते हैं।
https://twitter.com/i/status/1869649540560920593
कोहली को जब बताया गया कि उनके बच्चों की तस्वीरें नहीं ली गई हैं, तब मामला शांत हुआ और वह चले गए। कोहली अपने बच्चों को मीडिया से दूर ही रखते हैं। सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर नहीं करते हैं। इसी वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की महिला पत्रकार से सवाल पूछा।