राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का बयान
*कांग्रेस वालों ने कितनी बार बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है!*
कांग्रेस के नेता जेब में संविधान की कॉपियां लेकर घूम रहे हैं
यह पद्धति लोकसभा चुनाव के समय भी उन्होंने अपनायी थी और जनता जनार्दन ने चुनाव के नतीजे के माध्यम से उनका जवाब दिया!
अब कांग्रेस के नेता तिलमिला गए हैं
यह उनको अच्छे से समझना चाहिए
की गृह मंत्री अमित शाह ने की कहा था!!
मुद्दे को दूसरे तरीके से जनता के सामने पेश न करे कांग्रेस!!!
माननीय अमित शाह जी की बात पर इस तरीके से प्रदर्शन जो यह कर रहे हैं
इनको जवाब देना चाहिए कि
*बाबा भीमराव अंबेडकर की नीतियों पर कांग्रेस ने कभी काम क्यों नहीं किया !???*
उनका अपमान करने का काम क्यों किया है!
अब कांग्रेस पार्टी के लोगों के पास और कोई मुद्दा है नहीं
उनको लगता है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जिनको वह कभी सम्मान नहीं दे पाए ,जिनको उन्होंने चुनाव में हराने का काम किया
*जब बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देने की बात आई थी तब कांग्रेस पार्टी कहां थी ?!*
आज कांग्रेस का जन आधार पूरी तरीके से खिसक गया है
*कांग्रेस ढूंढ ढूंढ कर मुद्दे निकल रही है।