Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने मादक पदार्थों के प्रसार को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. हुड्डा ने मंगलवार को सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘जब से राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है, मादक पदार्थ तस्करों ने बेखौफ होकर अपना नेटवर्क फैलाया है और आज नशीले पदार्थ हर गांव, गली और मोहल्ले तक पहुंच गए हैं.’
उन्होंने कहा कि राज्य में नशे की लत में तेजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले पांच वर्षों में विभिन्न जिलों के लगभग 15 लाख लोगों ने सरकारी अस्पतालों में नशा मुक्ति का इलाज करवाया है. हुड्डा ने कहा कि यह आंकड़ा और भी अधिक हो सकता है, क्योंकि कहीं अधिक लोग नशे की लत के दलदल में फंसे हुए हैं और वे इलाज के लिए आगे नहीं आते.
गांव, गली और मोहल्ले तक पहुंचा ड्रग्स- भूपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा, ‘‘जब से बीजेपी हरियाणा की सत्ता में आई है, तब से मादक पदार्थ तस्करों का बोलबाला है. उन्होंने बेखौफ होकर पूरे राज्य में अपना नेटवर्क फैला लिया है. आज मादक पदार्थ राज्य के हर गांव, गली और मोहल्ले तक पहुंच गया है.’’ हुड्डा ने कहा, ‘‘केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने दिसंबर 2023 में राज्यसभा में एक रिपोर्ट पेश की थी.’’
पूर्व सीएम ने पेश किया आंकड़ा
हुड्डा ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसके अनुसार हरियाणा में 16.51 प्रतिशत नशा करने वाले लोग अफीम और हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ग्यारह प्रतिशत लोग नशे के लिए गांजा, भांग और हशीश का उपयोग करते हैं, जबकि पांच प्रतिशत लोग नींद के लिए भी नशीले पदार्थों का उपयोग करते हैं और बड़ी संख्या में लोग कोकीन का सेवन करते हैं.’’