PM Narendra Modi News: राज्यसभा में एक दिन पहले मंगलवार (17 दिसंबर) को संविधान पर चर्चा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने भीम राव अंबेडकर को लेकर बयान दिया, जिसे लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा मचा दिया है। बुधवार को संसद के अंदर से लेकर बाहर तक विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान किया है।
वहीं अब अमित शाह की अंबेडकर संबंधी टिप्पणी पर विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा। साथ ही कहा कि अमित शाह ने राज्यसभा में अंबेडकर का अपमान करने के कांग्रेस पार्टी के काले इतिहास को उजागर किया है।
‘…तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं!’
अंबेडकर को लेकर कांग्रेस के हंगामे पर पीएम मोदी ने कहा, “अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम यह सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ उनके कई वर्षों के कुकर्मों, खासकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छिपा सकते हैं, तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं! भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है।”
‘कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया’
पीएम मोदी ने सिलसिलेवार कई पोस्ट करते हुए कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया। साथ ही अमित शाह के राज्यसभा के भाषण पर उन्होंने कहा कि ,”संसद में गृह मंत्री अमित शाह जी ने डॉ. अंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों से वे स्पष्ट रूप से स्तब्ध और स्तब्ध हैं, यही कारण है कि वे अब नाटकबाजी में लिप्त हैं! दुख की बात है कि उनके लिए, लोग सच्चाई जानते हैं!”
https://twitter.com/i/status/1869283030722089169