*जेल और टूरिज्म विभाग की समीक्षा बैठक के बाद बोले कैबिनेट मंत्री अरविन्द शर्मा*
जेल विभाग के सीनियर अधिकारीयों और टूरिज्म डिपार्टमेंट के बड़े अधिकारीयों के साथ बैठक की हैँ
सहकारिता और टूरिज्म डिपार्टमेंट को Digitialised करने के निर्देश दिए हैँ
राखीगढी मेला और सूरजकुण्ड मेले को लेकर चर्चा हुई
20 दिसंबर को राखीगढी मेले का शुभारम्भ राज्यपाल करेंगे करेंगे
22 दिसंबर को समापन मुख्यमंत्री करेंगे
पिंजौर गार्डन के एक हिस्से को शादी के लिए बुकिंग के लिए खोला है
टूरिज्म विभाग में रेवेन्यू बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा
सहकारिता विभाग मे रखे गए कर्मचारियों पर उठे सवाल को लेकर एक कमेटी harco के MD की अध्यक्षता मे बनाई गयी हैँ,जाँच होगीं, रिपोर्ट आने के बाद एक्शन लिया जायेगा