ईवीएम पर सवाल उठाने के बाद कांग्रेस की अगुवाई वाला विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक अपने सहयोगियों के ही निशाने पर आ गया है। पहले जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम को लेकर जताई जा रही तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया। अब टीएमसी के सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी कांग्रेस समेत अपने अन्य सहयोगियों के दावों को पूरी तरह से नकार दिया है।
इंडिया ब्लॉक में अभी लीडरशिप को लेकर मुद्दा गरम है। कई दल खुलकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अघोषित नेतृत्व पर सवालिया निशान लगा चुके हैं और इसकी कमान तृणमूल कांग्रेस की चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपने की मांग कर रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरह से कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी),समाजवादी पार्टी और एनसीपी (एसपी) ने ईवीएम को संदेह के दायरे में लाने की कोशिश की है, उसकी हवा सहयोगियों ने ही निकालनी शुरू कर दी है।
उमर अब्दुल्ला के बाद टीएमसी ने भी ईवीएम पर कांग्रेस और सहयोगियों को घेरा
रविवार को पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा और अब टीएमसी ने भी उसके नैरेटिव की हवा निकाल दी है।