Noida News: विजिलेंस की टीम ने नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी रहे रवींद्र सिंह यादव के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी नोएडा और इटावा स्थित ठिकानों पर की गई है। 18 घंटे तक चली इस छापेमारी में रवींद्र यादव के घर से 60 लाख के गहने और 2.5 लाख कैश समेत अकूत दौलत बरामद हुई है।
आजतक की खबर के मुताबिक, नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी रहे रवींद्र सिंह यादव पर यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई है। फिलहाल रवींद्र यादव निलंबित चल रहे हैं। शनिवार 14 दिसंबर को विजिलेंस की टीम उनके नोएडा स्थित आवास और इटाव में स्थित स्कूल पर पहुंची थी।
खबर के मुताबिक, रवींद्र यादव के खिलाफ जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया था। जिसकी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। इस मामले में यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियन के तहत यूपी विजिलेंस डिपार्टमेंट ने एफआईआर दर्ज की थी। वहीं, अब इस मामले में कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद यह रेड की कार्रवाई की गई। यूपी विजिलेंस डिपार्टमेंट के मेरठ सेक्टर की टीमों ने शनिवार 14 दिसंबर को रवींद्र यादव के नोएडा स्थित घर और इटावा स्थित स्कूल की तलाशी ली। सर्च के दौरान नोएडा के सेक्टर-47 में स्थित इस प्रॉपर्टी की वर्तमान कीमत करीब 16 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसमें मौजूद घरेलू सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स की कीमत करीब 37 लाख रुपए है।
इतना ही नहीं, रवींद्र यादव के घर सर्च के दौरान 60 लाख से अधिक के जेवर और 2.5 लाख कैश बरामद हुआ। विजिलेंस टीम को घर से पासपोर्ट भी मिल हैं। वहीं, अब विजिलेंस की टीम रवींद्र यादव व उनके परिजनों द्वारा की गईं विदेश यात्राओं की जानकारी भी जुटा रही है। स्कूल की जमीन और बिल्डिंग की कीमत भी करीब 15 करोड़ रुपये है। रवींद्र के बेटे निखिल यादव स्कूल सोसायटी के अध्यक्ष हैं। संस्था में सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग सिस्टम है, जिसमें उपकरण और फर्नीचर है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये है। यह छात्रों के परिवहन के लिए दस बसें चलाता है।
बता दें कि रवींद्र यादव के पास दो चार हरिया वाहनों (इनोव और क्विड) के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न बैंकों में 6 अकाउंट, पॉलिसियों व इन्वेस्टमेंट से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए हैं। विजिलेंट टीम इनके बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है।