हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस देशव्यापी मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरने जा रही है। हरियाणा कांग्रेस 18 दिसंबर को उद्योगपति गौतम अडाणी और मणिपुर हिंसा को लेकर राजभवन कूच करेगी। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने लेटर जारी कर दिया है। इस लेटर में उदयभान ने कुमारी सैलजा सहित अन्य पार्टी सांसदों को भी इसका न्योता भेजा है।
हरियाणा कांग्रेस ये कूच ऑल इंडिया कांग्रेस (AICC) की ओर से जारी लेटर के बाद करेगी। इस रोष मार्च में प्रदेश कांग्रेस के संगठन से जुड़े नेता, विभाग और प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है। एआईसीसी के निर्देशानुसार भाजपा के पूंजीपति मित्र गौतम अडानी और उनके सहयोगियों के भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और छल की कथित जालसाजी का अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा किए गए पर्दाफ़ाश किया है।