मोहनलाल बडोली ने कहा आज ब्राह्मण समाज और एससी समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला है
दोनों समाजों की समस्याओं को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सुना है और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है
मुख्यमंत्री सभी लोगों से मुलाकात लगातार करते है और उनकी कोई भी समस्या हो वो सुनते हैं– सीएम
मुख्यमंत्री नायब सैनी शुरू 18 दिसंबर से धन्यवादी जनसभाएं शुरू करेंगे
मुख्यमंत्री का धन्यवादी दौरा प्रदेश भर में शुरू होगा
पहले चरण में मुख्यमंत्री 18 से लेकर 29 दिसंबर तक कई विधानसभा क्षेत्र में प्रवास
करेंगे — मोहनलाल बड़ौली
इस दौरान तीन दिन एक ही दिन में दो कार्यक्रम भी रखे गए हैं
बड़ौली ने मुख्यमंत्री के धन्यवादी दौरे के पूरे शेड्यूल की दी जानकारी
जनसभाओं के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी हलकों के विकास कार्यों की नई घोषणाएं भी करेंगे– मोहनलाल बड़ौली
18 दिसंबर को कालका से जनसभाओं की शुरुआत होगी
19 दिसंबर को पुंडरी, 22 दिसंबर को उकलाना, 23 दिसंबर को इंद्री और पेहवा में जनसभाओं का आयोजन होगा– मोहनलाल बड़ौली
25 दिसंबर को कोसली, 26 दिसंबर को सोहन , 27 दिसंबर को महेंद्रगढ़ और नलवा विधानसभा में जनसभाएं आयोजित की जाएगी
29 दिसंबर को आखिरी जनसभा नरवाना में आयोजित होगी– मोहनलाल बड़ौली
—
*निकाय चुनाव को लेकर बोले मोहनलाल बड़ौली*
शुक्रवार को दिल्ली में संगठन की बैठक हुई थी जिसमें संगठन पर चर्चा हुई है
बीजेपी का संगठन निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है — मोहनलाल बड़ौली
निगम और परिषद का चुनाव बीजेपी सिंबल पर लड़ेगी– मोहनलाल बड़ौली
नगर पालिका के चुनाव के लिए स्थानीय स्थानीय इकाई से फीडबैक लेकर फैसला लिया जाएगा– मोहनलाल बड़ौली
बड़ौली ने कहा जैसे ही निकाय चुनाव घोषित होंगे प्रभारी भी नियुक्त किए जाएंगे
—
*मोहनलाल बड़ौली ने बीजेपी के सदस्यता अभियान की दी जानकारी*
बीजेपी के सदस्यता अभियान के जरिए 35 लाख से ज्यादा नए सदस्य जुड़ चुके हैं
इसके अलावा 20000 सक्रिय सदस्य भी बने हैं
बड़ौली ने कहा बीजेपी हरियाणा में तय लक्ष्य 50 लाख से भी सदस्य बनाएगी