दिल्ली में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले पांच सालों में अपनी सरकार के प्रदर्शन पर चर्चा की। एक टीवी प्रोग्राम पर केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि वे 2020 के चुनावों के दौरान किए गए तीन बड़े वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा, यमुना नदी की सफाई, हर घर में स्वच्छ नल का पानी सुनिश्चित करना और दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय मानकों के अनुरूप बनाना…ये तीन काम ऐसे हैं, जिसको पूरा करने में हम विफल रहे हैं। चुनाव से पहले केजरीवाल का ये बयान चर्चा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा है कि कहीं ये चुनाव में उनपर भारी ना पड़ जाए।
केजरीवाल ने बताया क्यों पूरा नहीं कर पाए ये 3 वादे?
केजरीवाल ने कहा, “यमुना नदी की सफाई, हर घर में स्वच्छ नल का पानी, दिल्ली की सड़कों को यूरोप के देश जैसा बनाना, मैं इन तीनों वादों को पूरा नहीं कर सका।” उन्होंने इसके लिए दो मुख्य कारण बताए, कोविड-19 महामारी और खुद आप नेताओं का जेल जाना। केजरीवाल ने कहा, “पहले ढाई से तीन साल कोविड-19 महामारी में ही निकल गए। उसके बाद एक-एक करके हमारे नेताओं को फर्जी मामलों में जेल भेजा गया।”