हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव प्रक्रिया संपन्न।
भाजपा प्रत्याशी रेखा शर्मा निर्विरोध निर्वाचित।
रिटर्निंग अधिकारी अशोक मीणा ने रेखा शर्मा को दिया सर्टिफिकेट।
इस मौके पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल डंडा भी रहे मौजूद।
जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद बीजेपी की विजेता प्रत्याशी रेखा शर्मा का बयान।
मुझे राज्यसभा भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायक सैनी का धन्यवाद।
उन्होंने मुझे राज्यसभा के लायक समझा।
निर्विरोध निर्वाचन के लिए में जनता का भी धन्यवाद करती हूं।
मेरा मकसद लोगों से जुड़ी समस्याओं को राज्यसभा में उठाने की रहेगी।
9 साल मैंने राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन के तौर पर काम किया है।
महिलाओं के मुद्दे भी राज्यसभा में उठाना भी मेरी जिम्मेवारी होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में महिलाओं के लिए जो योजनाएं चल रही है उन्हें घर-घर पहुंचने का प्रयास करूंगी।
हरियाणा की महिलाएं बहुत आगे हैं।
लेकिन सामान्य की अभी भी जरूरत है।
समानता समाज की सोच के ऊपर निर्भर करती है।
मेरी कोशिश अच्छे काम कर समाज की सोच बदलने की रहेगी।