अनिल विज के परमीशन लेकर जाने के बयान पर हुड्डा का पलटवार
अनिल विज क्यों दिल्ली बिना परमिशन के जाते हैं ? वह किसकी परमिशन से दिल्ली जाते हैं ? मुझे दिल्ली जाना हो तो किसी की परमिशन की जरूरत नही है वह देश की राजधानी है
कानून व्यवस्था पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का प्रदेश सरकार पर हमला हुड्डा ने कहा कि गुरुग्राम में बम्ब फोड़ा रोजाना धमकी मिलती है सरकार कुम्भकण की नींद सो रही है
आज हरियाणा में सभी अपने आप को असुरक्षित मान रहे है
*पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के वन नेशन वन इलेक्शन पर बयान कहा अभी कैबिनेट पर आया है पार्लियामेंट में आएगा तब इस पर बात करेंगे*