चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
*कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का बयान*
पीएम मोदी का विजन था पूरे देश में आचार संहिता के चलते पांच के पांच साल चले जाते है, इससे विकास के कार्य, सरकार द्वारा बनाई गई पॉलिसीज को इंप्लीमेंट करने में भी दिक्कत आती है तभी वन नेशन वन इलेक्शन की बात शुरू हुई और अब यह बात लंबे समय से चले आ रही है हो सकता है सरकार इस सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन बिल को ले आए और अगर यह बिल पास होता है तो सभी देशवासियों के लिए खुशी की बात होगी
जिस प्रकार के काम कांग्रेस आज के दिन कर रही है, वह अपने लिए ही खड्डा खोद रही है
लोकतंत्र में सरकार से ज्यादा जिम्मेवारी विपक्ष की होती है यदि विपक्ष अपनी जिम्मेवारी ना निभाए तो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है
विपक्ष में सबसे लंबा समय बीजेपी ने काटा है, लेकिन कभी भी जब देशहित की कोई बात आती है तो देश के साथ मजबूती के साथ खड़ी होती है
आज विपक्ष विदेशों जाकर देश की बदनामी करता है विपक्ष जो विध्वंसक राजनीति करता है तो वह देशहित में नहीं है– कृष्ण बेदी
कांग्रेस अगर एवीएम पर सवाल खड़ा करती है तो कांग्रेस झारखंड और दीपेंद्र हुड्डा के चुनाव के बारे क्यों नहीं बात करती
कड़वा कड़वा थू, मीठा मीठा गप्प यह कांग्रेस की नीति बन चुकी है परंतु पांच साल विपक्ष के चाल चलन और किस प्रकार के बयान दिए है यह देश की जनता सब देख रही है
कांग्रेस एवीएम का रोना रोने बंद करे– कृष्ण बेदी
आज बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है उसपर एक शब्द नहीं बोलेंगे हमेशा ईवीएम का रोना रोते रहेंगे