Govt Vacancy in Rajasthan 2025: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार को 12 दिसंबर 2024 को एक साल पूरा हो गया। राजस्थान में भाजपा सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में सरकारी भर्तियों का पिटारा खुला है। राजस्थान सरकार ने बेरोजगारों के लिए 76617 पदों पर भर्ती परीक्षाओं की घोषणा की है।
राष्ट्रीय रोजगार संघ के अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने कहा कि संभवतया राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ इतने पदों पर सरकारी भर्ती निकली हो। राजस्थान लोक सेवा आयोग ही नहीं बल्कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी बंपर भर्तियों की सौगात दी है।
राजस्थान भर्ती परीक्षा 2025
आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-पद 2129 व आवेदन तिथि-26 दिसंबर से 24 जनवरी वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी-पद 14 व आवेदन तिथि-19 दिसंबर से 17 जनवरी सहायक आचार्य चिकित्सा- पद 329 व आवेदन तिथि-31 दिसंबर से 29 जनवरी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी-पद 52453 व आवेदन तिथि-21 मार्च से 19 अप्रेल जेल प्रहरी भर्ती-पद 803 व आवेदन तिथि-24 दिसंबर से 22 जनवरी संविदा चिकित्सा-पद 10882 व आवेदन तिथि-18 फरवरी से 19 मार्च लाइब्रेरियन-पद 548 व आवेदन तिथि-5 मार्च से 3 अप्रेल सर्वेयर-पद 30 व आवेदन तिथि-18 दिसंबर से 16 जनवरी खनिज कार्यदेशक-पद 42 व आवेदन तिथि-18 दिसंबर से 16 जनवरी कनिष्ठ तकनीकी सहायक संविदा-पद 2200 व आवेदन तिथि-8 जनवरी से 6 फरवरी लेखा सहायक संविदा- पद 400 व आवेदन तिथि- 8 जनवरी से 6 फरवरी पशुधन सहायक- पद 2041 व आवेदन तिथि-31 जनवरी से 1 मार्च वाहन चालक- पद 2756 व आवेदन तिथि-27 फरवरी से 28 मार्च परिचालक- पद 500 व आवेदन तिथि-27 मार्च से 25 अप्रेल कुल पद-72655
इनके अलावा राजस्थान विभाग विभाग में 487 पदों पर भर्ती होगी, जिसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जनवराी 2025 से शुरू होगी। राजस्थान भर्ती बोर्ड में 1003 पदों। 498 पद के लिए 12 दिसंबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अंतिम तिथि 11 जनवरी है। उधर, राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार को एक साल पूरा होने पर जोधपुर में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में 15 हजार बेरोजगारों को नियुक्ति पद भी बांटे गए।