हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि पप्पू फेल हो गया है, इंडी गठबंधन की गाड़ी पटरी से उतर गई है और वो इंजन बदलने की बात कर रहे है। इस दौरान किसान नेता दल्लेवाल के भूख हड़ताल को लेकर भी बयान दिया है।
बिजली मंत्री का पद मिलने के बाद से हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में बिजली की समस्याओं को जड़ से खत्म करने का काम कर रहे है, इसी कड़ी में चलते विज ने आज एक बार फिर अंबाला छावनी की जनता को बड़ी सौगात दी है। विज ने 66 केवी सबस्टेशन का शुभारम्भ कर अंबाला छावनी की जनता को होने वाली बिजली समस्याओं से बचाया है। इस बारे में बताते हुए मंत्री विज ने कहा कि की 66केवी सबस्टेशन का शुभारम्भ किया है इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा। वहीं उन्होंने सूर्य ऊर्जा के लिए भी कई स्कीम निकली है और प्रयोग किया जा रहा है कि किसानों को खेतों में दिन के समय सूर्य ऊर्जा दी जाए और रात के समय में दूसरी।