Arvind Kejriwal: विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। इसी बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंचे। इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया।
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर मतदाता सूची से ‘वोट काटने की कोशिश’ करने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने 3000 पन्नों के सबूत पेश किए। इस दौरान केजरीवाल ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग की। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा कि आज हमने चुनाव आयुक्त से मुलाकात की।
उनके सामने 3000 पन्नों के सबूत पेश किए कि किस तरह भाजपा दिल्ली के लोगों के वोट काटने की साजिश कर रही है। गरीबों, अनुसूचित जातियों और दलितों के वोट काटे जा रहे हैं। वोट की अहमियत आप अच्छी तरह जानते हैं। हमने चुनाव आयोग को बताया कि किस तरह शाहदरा इलाके में 11,000 लोगों के वोट काटने का काम भाजपा के एक सदस्य ने किया। इतना ही नहीं, केजरीवाल ने कहा कि जनकपुरी में 24 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 4874 वोट काटने का आवेदन दिया है। वहीं, तुगलकाबाद में 15 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 2435 वोट काटने का आवेदन दिया है। ऐसे ही कई विधानसभाओं में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हजारों वोट काटने के लिए दिया है आवेदन।
हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर नाम काटे जाने पर रोक लगाई जाए और बड़े पैमाने पर नाम काटने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। चुनाव आयोग ने आज हमें आश्वासन दिया है कि अब बड़ी संख्या में वोट नहीं काटे जायेंगे। अगर काटे भी जायेंगे तो उससे पहले सभी पार्टियों के Agents के साथ उनकी जांच की जाएगी।
चुनाव आयोग ने बताया कि अब अगर एक आदमी 5 से ज़्यादा वोट कटवाने की एप्लीकेशन देता है तो उसके ऊपर ख़ुद SDM को जांच-पड़ताल के लिए जाना होगा।