अफगानिस्तान की राजधानी काबूल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बड़ा विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में तालिबान के प्रवास मंत्री और तालिबान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा खलीलुर रहमान हक्कानी के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।
ऐसा बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में खलील रहमान हक्कानी और उनके 3 बॉडीगार्ड्स समेत 12 लोगों की मौत हो गई। इस हमले की जानकारी अफगानिस्तान की स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज ने दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब हक्कानी खोस्त से आए लोगों के एक समूह की मेज़बानी कर रहे थे। ये विस्फोट कैसे हुआ और किन लोगों ने इस अंजाम दिया इसे लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
ISIS का हाथ होने का शक
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट और तालिबान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच एक टारगेटेड अटैक हो सकता है। हालांकि, इस मामले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।