Bengaluru Engineer Suicide Case: बेंगलुरु में 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में लोग आगबबूला हो चुके हैं। अतुल सुभाष का वीडियाे वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग आक्रोशित होकर यूजर्स अतुल सुभाष के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। लोग 24 घंटे के अंदर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को नौकरी से निकालने की मांग एक्सेंचर कंपनी से कर रहे हैं।
बता दें अतुल सुभाष ने बेंगलुरू स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। उसने मौत से पहले रिकार्ड किया गया 90 मिनट का वीडियो और 24 पन्नों का एक नोट छोड़ा है। जिसमें उसने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया जो एंक्सेंचर में नौकरी करती है और उसके परिवार पर उत्पीड़न और जौनपुर पारिवारिक न्यायालय की जज रीता कौशिक पर केस को रफा-दफा करने के लिए 5 लाख रुपये की डिमांड करने का आरोप लगाया है।
मृतक अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी पर पैसों के लिए शादी के बाद से प्रताड़ना देने और आत्महत्या के लिए उकसाने और मजबूर करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सुभाष की पत्नी को एक्सेंचर से तुरंत निकालने की मांग की है।
“डियर एक्सेंचर, क्या आप हत्यारों को नौकरी देते हैं?”
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अक्षत सिंह नाम के यूजर ने एक्सेंचर को टैग करते हुए लिखा हैं “डियर एक्सेंचर, आपके पास अतुल सुभाष के हत्यारे को नौकरी से निकालने के लिए 24 घंटे हैं। आपका समय अब शुरू होता है।” वहीं एक यूजर ने लिखा “डियर एक्सेंचर, क्या आप हत्यारों को नौकरी देते हैं?”
पत्त्नी को कानूनी सजा दी जानी चाहिए
पत्रकार नूपुर जे शर्मा ने चिंता व्यक्त करते हुए सुझाव दिया कि आरोपी पत्नी को कानूनी सजा मिलनी चाहिए और उन्होंने न्यायाधीश की भी आलोचना की। इसके साथ ही उन्होंने पुरुषों के शोषण और उत्पीड़न को रोकने के लिए कानूनी सुधारों की आवश्यकता की बात की। उन्होंने ऐसे कानूनों में बदलाव की वकालत की है, जो ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देते हैं।
सच्चाई पर महिलाओं का एकाधिकार नहीं है
यूजर ने लिखा “सच्चाई पर महिलाओं का एकाधिकार नहीं है और दुष्टों पर केस चलाने के लिए निर्दोष पुरुषों को सामूहिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया जा सकता है। ऐसा कानून जो अतुल सुभाष जैसे लोगों से जबरन वसूली और उत्पीड़न से मुक्ति पाने के लिए अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए मजबूर करते हैं, उसे बदलने की जरूरत है।
“एक्सेंचर ने लॉक किया ‘एक्स’ हैंडल
वहीं सोशल मीडिया पर अतुल की पत्नी के निकालने की हो रही डिमांड के बाद एक्सेंचर का एक स्क्रीन शॉट एक्स अकाउंट पर जीके अग्रवाल ने शेयर किया है जिसमें एक्सेंचर के लॉक किए गए अकाउंट का स्क्रीनशॉट दिखाया और लिखा है कि “निकिता सिंघानिया को नौकरी से निकालने के अनगिनत अनुरोध मिलने के बाद एक्सेंचर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल लॉक कर दिया। ये अतुल सुभाष की पत्नी हैं जिन्होंने प्रताड़ना के बाद आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने पत्नी समेत उसके रिश्तेदारों के खिलाफ दर्ज की FIR
बता दें बेंगलुरु पुलिस ने सुभाष की मौत के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया और उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया सहित उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सुभाष के भाई विकास कुमार द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 108 और 3(5) के तहत आरोप लगाए गए हैं। बता दें सुभाष के आखिरी संदेश में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क समेत अन्य कई प्रभावशाली हस्तियों से मार्मिक अपील की है।
मदद बस एक कॉल दूर
पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821 सोम – शनि: सुबह 10 बजे – शाम 8 बजे