हरियाणा के 2 IAS अधिकारियों की कंट्रोवर्सी सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा में हैं
एक IAS अधिकारी ने दूसरे IAS अधिकारी की पोस्टिंग पर सवाल उठाए हैं
IAS अधिकारी संजीव वर्मा ने अपने साथी ऑफिसर अशोक खेमका की नई पोस्टिंग को मलाईदार बताया है
संजीव वर्मा ने पोस्ट में हालांकि अशोक खेमका का नही लिखा है लेकिन बिना सोशल मीडिया (X) पर एक पोस्ट डाली है
इस पोस्ट में संजीव वर्मा ने लिखा है, ‘हरियाणा के एक आला अधिकारी कम महत्व का पद मिलते ही नाइंसाफी की दुहाई टवीटर पर अक्सर मुखरता से देते रहे हैं आज सुविधा मिलते ही जनाब खामोश हैं
कड़वा-कड़वा थू-थू, मीठा-मीठा गप-गप। देखते हैं, इस मिठास में जनाब की खामोशी कब तक बरकरार रहती है
अशोक खेमका इससे पहले प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग में नियुक्त थे लेक़िन हाल ही में IAS के हुए तबादलों में उन्हें परिवहन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है
IAS संजीव वर्मा ने हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में एमडी रहते हुए अशोक खेमका के कार्यकाल में हुई भर्तियों पर सवाल उठाए थे
इसके बाद दोनों IAS के बीच खड़ा हुआ विवाद एफआईआर तक पहुंच गया था