नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) का बीते शुक्रवार को निधन हो गया। उन्होंने दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर अंतिम सांस ली। बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ आज चेन्नई से 34 किलोमीटर दूर स्थित पक्कम में किया जाएगा।
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
एसपी बालासुब्रमण्यम का पार्थिव शरीर शुक्रवार देर रात चेन्नई के बाहर रेड हिल्स स्थित उनके फार्महाउस पर पहुंचा, जहां अंतिम दर्शन करने वालों का आना जाना लगा रहा। ऐसे में तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी ने कहा कि एस पी बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उन्होंने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में ये बात कही है।
5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव थे बालासुब्रमण्यम
मालूम हो कि एसपी बालासुब्रमण्यम 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद से वो अस्पताल में भर्ती हैं। एसपी बाला सुब्रमण्यम को एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया था, गुरूवार को उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद अस्पताल ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक बेहद अनुभवी कलाकार एसपी बाला सुब्रमण्यम की हालत काफी नाजुक है। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई ओर अंत में उपचार के दौरान ही उनका निधन हो गया।
इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने जताया दुख
एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर से फिल्म जगह सहित उनके फैंस में दुख की लहर दौड गई है। फिल्म अभिनेता रजनीकांत, सलमान खान समेत इंडस्ट्री के कई लोगों ने दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बहुत काम लोग ही जानते हैं कि एससी बालासुब्रमण्यम ने 17 भाषाओं में अब तक 41,230 गीत गाये हैं। उनकी उपलब्धियों की बात की जाए तो बालासुब्रमण्यम को विभिन्न श्रेणियों में 25 नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।